All News At Finger Tips

इंग्लैंड ने दी पाकिस्तान को पटखनी, वॉर्म-अप मुकाबले में 6 विकेटों से दी मात

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का तीसरा वॉर्म-अप मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। ब्रिसबेन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 26 गेंदे शेष रहते 6 विकेटों से धुल चटा दी। 

गाबा के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में बारिश की वजह से मैच को 19-19 ओवरों का कर दिया। इंग्लैंड टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का टोटल हासिल किया। पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज शान मशूद ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली। वही इंग्लिश टीम की ओर से डेविड विली ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।
 
161 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को की अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 18 गेंदों पर 36 रनों की शानदार पारी खेल शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद हैरी ब्रुक के 45 और सैम करन के 33 रनों की नाबाद पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 161 रनों का लक्ष्य 4 विकेट गवांकर महज 14.4 ओवरों में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनीयर ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। 

इंग्लैड स्क्वाड- फिलिप साल्ट, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, डेविड विली, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, रीस टॉपली, मार्क 

पाकिस्तान स्क्वाड- हैदर अली, शान मसूद, शादाब खान (कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, फखर जमान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम
 

Source link

Exit mobile version